Jharkhand News: झारखंड की राजनीति में इन दिनों बड़ा फेरबदल दल होने जा रहा है। राज्य के शिक्षा मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन के निधन के बाद केबिनेट में एक सीट ख़ाली हो गई है। वहीं राज्यसभा सांसद और पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन (गुरुजी) के निधन से राज्यसभा की एक सीट भी रिक्त हो गई है। इन दोनों सीटों को लेकर अब झामुमो और गठबंधन सरकार(JMM- Congress- RJD) में नई राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है।
सोमेश सोरेन को मिल सकती है पिता की जगह
झामुमो सूत्रों के मुताबिक़ पार्टी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को उनकी जगह कैबिनेट में शामिल कर सकती है। इससे पहले भी झामुमो और राज्य की राजनीति में परिवारवाद की परंपरा देखने को मिलती रही है। जहां दिवंगत नेताओं के परिजनों को आगे लाकर संगठन और वोट बैंक को मज़बूती दी जाती है।
अगर सोमेश सोरेन मंत्री बनते हैं तो इससे ना सिर्फ़ रामदास सोरेन के समर्थकों का सम्मान बना रहेगा बल्कि झामुमो को हौसापीरो और आदिवासी बेल्ट में अपनी पकड़ मज़बूत रखने में मदद मिलेगी।
शिबू सोरेन की राज्य सभा सीट पर सबकी नज़र
झामुमो के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि पार्टी सुप्रीमो और आदिवासी राजनीति के प्रतीक शिबू सोरेन की जगह राज्यसभा में किसे भेजा जाएगा।
• पार्टी के भीतर इस सीट को लेकर कई नाम चर्चा में है।
• माना जा रहा है कि झामुमो इस बार किसी युवा चेहरे या गुरुजी के परिवार से जुड़े सदस्य को आगे बढ़ा सकता है।
• हालांकि, गठबंधन राजनीति को देखते हुए कांग्रेस भी इस सीट पर अपना दावा पेश कर सकती है।
Also read: BSSC CGL 4 Vacancy 2025: बिहार में 1481 पदों पर भर्ती शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन
राजनीतिक समीकरण क्या कहते हैं?
झारखंड में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार है और दोनों दलों को अपने अपने वोट बैंक को साधे रखना है।
• झामुमो के लिए सीट गौरव पर पह्चान की है क्योंकि शिबू सोरेन को राज्य की राजनीति में आदिवासी अस्मिता का प्रतीक माना जाता है।
• अगर झामुमो किसी बाहरी यह समझौता उम्मीदवार को आगे करता है तो पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में असंतोष बढ़ सकता है।
• दूसरी ओर अगर परिवार के क़रीबी नेता को मौक़ा दिया जाता है तो यह संगठन को मज़बूत करने का काम करेगा।
आगे की रणनीति
अभी तक झामुमो ने आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है। आने वाले दिनों में पार्टी संसदीय दल और कार्यकारी समिति की बैठक बुलायी जा सकती है जिसमें राज्यसभा, कैबिनेट दोनों जगहों के लिए नाम तय किए जाएंगे।

















