Darbhanga News: अलीनगर प्रखंड में जिलाधिकारी के निर्देश पर आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में अलीनगर के सीएसी (कॉमन सर्विस सेंटर) द्वारा विभिन्न पंचायतों में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे जो अपने दस्तावेजों के साथ पंजीकरण कराने आये थे। सीएसी संचालकों द्वारा पात्र व्यक्तियों के आधार सत्यापन, मोबाइल नंबर लिंकिंग एवं कार्ड बनाने की कार्यवाही मौके पर ही की जा रही है।अखंड विकास पदाधिकारी परमानंद यादव ने बताया कि ये शिविर चरणबद्ध तरीके से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित किये जायेंगे, ताकि हर पात्र व्यक्ति तक यह सुविधा आसानी से पहुंच सके.आयुष्मान कार्ड के जरिए लाभार्थी देश के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
मौके पर सीएसी प्रभारी डॉ. विमलेश प्रकाश, पंचायत प्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मी व स्थानीय लोग भी मौजूद थे। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे समय पर शिविर में पहुंचें और इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठायें.
Also Read: पंचनाथ महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को भक्तिभाव से पूजा संपन्न