Deoghar News: बाबा नगरी पहुंचने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे लेकर सभी विभाग गंभीर हैं. इसी क्रम में आसनसोल मंडल के देवघर रेलवे स्टेशन पर कांवरियों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. और उनके रहने और आराम की व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मंगलवार को लगातार बारिश के कारण रेलवे प्लेटफार्म पर कुछ पानी जमा हो गया था और साइट पर गंदगी दिख रही थी.
जिसे देवघर रेलवे स्टेशन मास्टर के निर्देश पर तुरंत साफ कराया गया। इस संबंध में स्टेशन मास्टर विभूति कुमार ने बताया कि लगातार बारिश के कारण प्लेटफार्म पर कुछ जलजमाव व गंदगी हो गयी थी. इसकी साफ-सफाई कर दी गई है, इतना ही नहीं यहां नया वेटिंग रूम भी बनाया गया है, इसे भी यात्रियों के लिए खोल दिया गया है, ताकि कांवरियों को किसी तरह की दिक्कत न हो.
ट्रेन में चढ़ने के दौरान रेलकर्मी, अधिकारी और आरपीएफ के जवान उन्हें भीड़ में आराम से चढ़ने में मदद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, जब हम संतुष्ट हो जाते हैं, तभी यहां से ट्रेन चलाने का सिग्नल दिया जाता है. हमें भी इन कांवरिया भक्तों की सेवा करके बहुत खुशी महसूस होती है. हम चाहते हैं कि जब यहां से यात्री अपने घर पहुंचें तो उन्हें यहां की व्यवस्थाओं का सुखद अनुभव हो। उनकी सेवा शिव सेवा के समान है।
Also Read: Darbhanga News: छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार- MSU