Accident News: शनिवार की सुबह पटना से सिमराही की ओर जा रही चंद्रलोक ट्रैवल्स की बस मधुबनी जिले के झटकी गांव के पास एनएच 27 पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों, राहगीरों और पुलिस की मदद से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली लाया गया।
जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बस के उपचालक ने बताया कि बस चालक को चलती गाड़ी में झपकी आ गयी थी. इसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने खड़े ट्रक से जा टकराई।
इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही निर्मली पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Also Read: Madhubani News: आगामी श्रावणी मेला को लेकर बोलबम सेवा समिति की बैठक, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा