Banka News : बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पर तांडव मचाया.हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क जाम कर दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भागलपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में पहले एक ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मारी और फिर सामने से आ रहे ई-रिक्शा में सीधी टक्कर मार दी.टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत मायागंज अस्पताल, भागलपुर ले जाया गया।
जहां इलाज के दौरान सांझा निवासी सुदामा देवी की मौत हो गयी. अन्य घायल शांति देवी, नीलम कुमारी, चांदनी कुमारी, मिस्टी कुमारी, देवा नामक बच्चा और ई-रिक्शा चालक अंगद कुमार अस्पताल में भर्ती हैं.हादसे के बाद बस और ट्रैक्टर चालक दोनों मौके से भाग गए। पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है और फरार चालकों की तलाश कर रही है।
Also Read : 20 April 2025 Ka Rashifal : कैसा रहेगा 12 राशियों का रविवार का दिन? पढ़ें 20 April का राशिफल
इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया, जिससे लंबा जाम लग गया. बाद में बांका जिले के रजौन पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटवाकर स्थिति को नियंत्रित किया.