Darbhanga News: अलीनगर-पोहद्दी बेला मुख्य पथ के सिसौनी चौराहा मोड़ के समीप शनिवार की सुबह करीब 10 बजे अलीनगर की ओर आ रहे टीकापट्टी निवासी बाइक चालक नीतीश कुमार को बगल की सड़क से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया. जिसमें नित्यानंद देव के पुत्र नीतीश कुमार देव (18 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर बैठे टीकापट्टी निवासी प्रशांत कुमार देव (20 वर्ष) और ट्रैक्टर मालिक घनश्यामपुर के महतवार निवासी मो. दरभंगा में इलाज के दौरान फखरुद्दीन (48 वर्ष) की मौत हो गयी.
मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में हड़कंप मच गया. मां समेत परिजनों की चीख-पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया. गांव के दो युवकों की एक साथ मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. बताया जाता है कि दोनों मृतक युवक गांव के अन्य लोगों के साथ पूजा-अर्चना के लिए सिमरिया धाम जाने की तैयारी में सुबह 10 बजे यह कहकर निकले थे कि कपड़े की खरीदारी के लिए बेनीपुर जायेंगे. इसी बीच जैसे ही वे सिसौनी चौराहे पर पहुंचे तभी अचानक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से इतना दर्दनाक हादसा हो गया कि एक साथ परिवार के तीन सदस्यों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
टीकापट्टी के नीतीश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि सिर में चोट लगने से प्रशांत गंभीर था। ट्रैक्टर पर बैठते समय टक्कर लगने से ट्रैक्टर मालिक मृतक फखरुद्दीन नीचे गिर गया। जिससे उसके सीने पर ही ट्रैक्टर चढ़कर निकल गया। जब तक लोग वहां पहुंचते चालक फरार हो चुका था। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विनय मिश्रा पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर तीनों जख्मियों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया और बाकी दोनों को दरभंगा रेफर कर दिया.
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा सीतामढी के ट्रेन में खूब चले लाठी डंटे, छात्रों को दौरा दौरा कर पीटा
कन्हैया | अलीनगर