Madhepura News : मधेपुरा में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ झिटकिया से मधेपुरा तक पैदल मार्च निकाला गया. कलाभवन परिसर में एक दिवसीय धरना का भी आयोजन किया गया. मंच पर लोगों की भारी भीड़ होने के कारण मंच अचानक गिर गया. इसमें सदर विधायक प्रो. चन्द्रशेखर, सीपीआई नेता प्रमोद प्रभाकर समेत कई लोग घायल हो गये. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मार्च सुबह 10 बजे झिटकिया से शुरू होकर मधेपुरा शहर पहुंचा.
करीब पांच किलोमीटर के इस पैदल मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वक्फ संशोधन बिल कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की. मार्च के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए एएसपी स्वयं मौके पर मौजूद रहे और पुलिस बल के साथ शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित कराया.
Also Read : Jharkhand cabinet meeting : 7 मई को झारखंड कैबिनेट बैठक, मइया सम्मान योजना और निवेश पर आ सकते हैं बड़े फैसले