Mansa Devi Mandir Stampede: उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मच गई। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मनसा देवी मंदिर पहाड़ पर स्थित है और कांवर यात्रा के बाद रास्ते खोल दिए गए थे। जिससे अचानक भीड़ बढ़ गई और भगदड़ मच गई. यह मंदिर ऊंचे पहाड़ पर स्थित है। ऐसे में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए पहुंचने के लिए संकरे रास्ते से गुजरना पड़ता है. ऊँचाई के कारण सीढ़ियाँ भी छोटी हैं। जिससे भीड़ बढ़ गई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े और 6 लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और लोगों को मंदिर परिसर से बाहर निकाला जा रहा है.
गढ़वाल डीसी विनय कुमार ने कहा कि मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल सभी को बचा लिया गया है. स्थिति अभी भी नियंत्रण में है.
Also Read: Patna News: मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय के नवनिर्मित गंगा गैलरी का किया उद्घाटन
क्या करंट लगने की अफवाह से मची भगदड़?
एसपी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भगदड़ के शिकार लोगों को अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. भगदड़ के बाद कुल 35 लोगों को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि, प्रथम दृष्टया यह बात सामने आयी है कि करंट लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मची. भगदड़ मंदिर की सीढ़ियों पर मची.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण भगदड़ मच गयी
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी बंटी ने बताया कि मंदिर के पास एक खंभा है, जहां शॉर्ट सर्किट होता है. लोगों ने बताया कि करंट आ रहा है. इसके बाद भगदड़ मच गई और लोग नीचे दब गए.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भगदड़ पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की बेहद दुखद खबर मिली है. स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। इस संबंध में मैं स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. मैं माता रानी से सभी भक्तों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025




















