Vinay Singh Murder : झारखंड में अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है. ताजा खबर जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा से है, जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने 20 अप्रैल को ‘राजपूत करणी सेना’ के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जब वे मिनी पंजाब नामक होटल के पास वाली गली में जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. जो उसके सिर पर लगी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक विनय सिंह मानगो सहारा सिटी के रहने वाले थे. और वह अपने कुछ साथियों के साथ मानगो बालीगुमा से लौट रहा था. इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
लेकिन, अब तक अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या क्यों की है? इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है.
Also Read : कटिहार में शादी वाले घर में पसरा मातम, शहनाई की जगह गूंज रही चीखें
वहीं, ‘राजपूत करणी सेना‘ के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या की खबर मिलते ही क्षत्रिय समाज और करणी सेना में आक्रोश फैल गया. वे हत्यारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.