Ranchi Patna Janshatabdi Express train : रांची से पटना जा रहीं रांची पटना जनशताब्दी ट्रेन पर बाहर से पत्थर मारने से एक व्यक्ति घायल हो गए हैं । घायल व्यक्ति का नाम अमित कुशवाहा है । पत्थर मारने की घटना रांची से मूरी स्टेशन के बीच की हैं। पत्थर इतनी तेज गति से मारी गई हैं जिससे ट्रेन की ग्लास भी टूट गई हैं.
Also Read : Rajgir में दंगल प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन, जानिए पूरी खबर