Patna News: खबर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ( PMCH ) में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आज यानी 27 अगस्त को भी जारी है. सभी जूनियर डॉक्टर 40 हजार रुपये स्टाइपेंड की मांग पर अड़े हैं. बताया जा रहा है कि ओपीडी सेवा पूरी तरह से बाधित है. मरीज बिना इलाज के लौट रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे इंटर्नशिप स्टाइपेंड को हर तीन साल में संशोधित किया जाना चाहिए।
लेकिन काफी समय तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. हमें मात्र 18 से 20 हजार रुपये मासिक वजीफा मिल रहा है. हम इतने कम वजीफे पर गुजारा नहीं कर पा रहे हैं।’ वे पिछले कई महीनों से स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन इसे बढ़ाया नहीं गया है.
Also Read: Mata Vaishno Devi: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन: 30 श्रद्धालुओं की मौत, राहत कार्य जारी
आपको बता दें कि PMCH के जूनियर डॉक्टर मांग कर रहे हैं कि उनका मासिक स्टाइपेंड बढ़ाया जाए. उनके अनुसार लोग प्रतिदिन 12 से 18 घंटे तक काम करते हैं। लेकिन इसके बदले में उन्हें सिर्फ 20 हजार रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाता है. इस महंगाई में यह रकम बहुत कम है, इसलिए उनकी मांग है कि इसे बढ़ाकर 40 हजार रुपये प्रति माह किया जाए. जूनियर डॉक्टरों ने सरकार से उनकी मांगें पूरी करने की अपील की है.