Darbhanga News: अलीनगर में शुक्रवार को होने वाली परीक्षाओं को लेकर छात्र नेताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (BEO) व प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को आज एक ज्ञापन सौंपा। पुर्व प्रदेश सचिव व पपपूवदी छात्र नेता आसिफ आदिल के नेतृत्व में आए छात्र प्रतिनिधि ने स्कूल के बहुलत: मुस्लिम समुदाय के धार्मिक आचार- विचार का हवाला देते हुए परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन कर वैकल्पिक तिथि तय करने की मांग की।
उन्होंने कहा की उर्दू उच्च विद्यालय एक उर्दू विद्यालय है, जहां मुस्लिम बच्चों की संख्या अधिक है चुकी जुमा (शुक्रवार) को विद्यालय में परीक्षा की तिथि निर्धारित है, जबकि पूर्व से हमेशा विद्यालय में जुमा (शुक्रवार) को छुट्टी घोषित होती रही है। यह सर्व विदित है और पहले भी विद्यालय में जुमा (शुक्रवार) के दिन परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया जाता रहा है। यदि समायोजन नहीं किया गया तो बच्चों को या तो परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा या धार्मिक अनुष्ठान (नमाज़) से चूकना पड़ेगा। जो उनके शैक्षणिक व धार्मिक अधिकारों के हितों का मामला है।
छात्र नेताओं ने स्पष्ट किया कि शुक्रवार को मुस्लिम विद्यार्थी और विद्यालय के कुछ मुस्लिम शिक्षक नमाज़ में भाग लेते हैं और उसी दिन परीक्षा आयोजित करने की स्थिति में विद्यार्थियों को किसी एक गतिविधि से वंचित होना पड़ेगा। ज्ञापन में प्रखंड अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि परीक्षा कार्यक्रम में आवश्यक आंशिक परिवर्तन कर वैकल्पिक और न्यायसंगत तिथि निर्धारित की जाए ताकि छात्रों की शिक्षा और धार्मिक आस्था दोनों की रक्षा हो सके।
Also Read: Darbhanga News: मुकेश सहनी यूट्यूबर दिलीप सहनी से मिलने उनके घर पहुंचे
वहीं , ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई और छात्र समुदाय के शैक्षणिक व धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ हुआ तो छात्र संगठन मजबूरन कड़ा प्रतिकार करने के लिए बाध्य होगा तथा उसके दुष्परिणामों के लिए ज़िम्मेदार प्राधिकरण होगा। कार्यक्रम के दौरान हसन एजाज़, इरशाद कादरी, अल्ताफ़ हैदर आदि छात्र नेता मौजूद रहे।