CM College Darbhanga : कॉलेज में स्नातक तृतीय खंड के नामांकन के दौरान विश्वविद्यालय के चिट्ठी को अनदेखी करते हुए कॉलेज प्रशासन के द्वारा SC व ST वर्ग के छात्र व छात्राओं से 1500 लिया जा रहा था जिसके विरुद्ध एमएसयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी वहीं सीएम कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष मो० मोजम्मिल ने करीब 2घंटे तक प्राचार्य का घेराव किया जिसके पश्चात CM College Darbhang प्रशासन के साथ वार्ता में सहमति बना पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वा छात्र जदयू नेता मो० मोजम्मिल रज़ा आजमी ने कहा कॉलेज में शैक्षणिक अराजकता का माहौल है आए दिन देखने को मिलता है विभिन्न मदो में जबरन अवैध वसुली किया जाता है।
कॉलेज में कुव्यवस्था भ्रष्टाचार व्यापक स्तर
वही विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी ने कहा CM College Darbhanga में कुव्यवस्था भ्रष्टाचार व्यापक स्तर पर फैला हुआ है छात्रों के अधिकारों को दबाने का निरंतर प्रयास किया जाता है जल्द ही आने वाले समय में विभिन्न छात्र संगठनों के साथ मिल व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ी जाएगी मौके पर मौजूद पिंटू यादव सुभम कुमार संदीप सिंह आदर्श रॉय आर्दश मिश्रा प्रियंका कुमारी सूरज ठाकुर मोहम्मद जमशेद सफी साजिद अली वर्षा कुमारी राजीव ठाकुर फरदीन अहमद खान जितेंद्र कुमार पासवान साजदा परवीन कोमल कुमारी प्रीति कुमारी वर्षा झा खुशबू कुमारी मोहम्मद रियाज मोहम्मद आसिफ अजीत कुमार झा मौजूद थे।
Also Read : LP Truck ने स्कूली ऑटो को मारी टक्कर, तीन बच्चे की मौत