Patna News : बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर छात्रों का गुस्सा देखने को मिला है. मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित आर्यभट्ट कॉलेज (Aryabhatta College ) का है.जहां सोमवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र जुटे और जमकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि सिलेबस में बदलाव, देर से रिजल्ट जारी होने और सेशन देर से होने के कारण उनका भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है।ऐसे में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
6 महीने का कोर्स 10 दिन में कैसे तैयार करें – छात्र
आपको बता दें कि छात्रों का कहना था कि अगर हम बीए कर भी लेंगे तो छह महीने का कोर्स 10 दिन में कैसे तैयार करेंगे. छात्रों ने कहा कि हमारी मांग है कि विशेष परीक्षा हो. छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन उनके साथ अन्याय कर रहा है.हमें दो-तीन साल पीछे धकेला जा रहा है. अब सेलेब्स भी बदले जा रहे हैं. छात्रों ने पटना की सड़कों पर जमकर हंगामा किया. आपको बता दें कि आर्यभट्ट कॉलेज के पास बड़ी संख्या में छात्र जुटे हुए हैं.
Also Read : Palayan Roko Naukri Do Rally : ‘पलायन रोको नौकरी दो’ रैली में शामिल होने बेगूसराय पहुंचे राहुल गांधी