Jharkhand News: धनबाद सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने एक 47 वर्षीय एक महिला का गर्भाश्य उच्छेदन (हिस्टरेक्टॉमी) ऑपरेशन किसी निजी अस्पताल में कराया जाता तो मरीज को 60 से 70 हज़ार रुपये तक खर्च करना पड़ता, लेकिन आयुष्मान भारत कार्ड की मदद से इलाज पूरी तरह निःशुल्क हुआ।
उपाधीक्षक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि झरिया निवासी संजीदा ख़ातून, पत्नी मोहम्मद शेख, पिछले दो वर्षों से पेट दर्द और अत्यधिक रक्तस्राव से परेशान थीं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह उपचार नहीं करा पा रही थीं। सहिया से जानकारी मिलने के बाद वे अपने पति के साथ सदर अस्पताल पहुंची और जांच के बाद ऑपरेशन की सलाह दी गई।
Also Read: Darbhanga News: प्रधानमंत्री की माता जी के अपमान के विरोध में कल बिहार बंद, भाजपा ने की विशेष बैठक
डॉ. संजीव ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान महिला की बच्चेदानी में पाई गई बड़ी गांव को पहले निकाला गया, उसके बाद गर्भाशय उच्छेदन की प्रक्रिया की गई। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत पूरी तरह सामान्य है। इस ऑपरेशन दल में डॉ. संजीव कुमार (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ.आनंद, OT असिस्टेंट मधुसूदन मंराडी और ओम प्रकाश शामिल रहे। सरकारी अस्पताल में यह सफल शल्य चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती और मरीज़ों के लिए बड़ी राहत के रूप में देखी जा रही है।