Sitamarhi News: सीतामढी पुलिस ने रामजानकी मठ से मूर्ति चोरी और पुजारी की हत्या के मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है. वर्ष 2024 में बेलसंड थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव स्थित श्री रामजानकी मठ से पुजारी की हत्या कर मूर्ति चोरी करने के मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
बीती रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलसंड थाना क्षेत्र के दमामी मठ के पास बगीचे में कुछ अपराधी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. इसके बाद पुलिस अधीक्षक, सीतामढी के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेलसंड के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, बेलसंड सहित एक एसआईटी टीम का गठन किया गया और तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दमामी मठ स्थित बगीचे की घेराबंदी कर दी गयी. जिसके बाद तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया.
तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, रामजानकी की मूर्ति, तीन मोबाइल फोन समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. तीनों ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों पर पहले से ही कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Also Read: Darbhanga News: शशि भूषण पंडित ने जीवेश मिश्रा को मंत्री पद से हटाने की मांग