Jharkhand chunav : केंद्रीय गृह मंत्री के झारखंड आगमन को लेकर किए जा रहे चुनावी सभा पर झारखंड मुक्ति मोर्चा महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य(Supriyo Bhattacharya) ने कहा की उनके उम्मीदवार NIA के चार्जशीटेड अभियुक्त के रूप में आए, रमेश मुंडा हत्याकांड मामले पर कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जांच हुई और गोपाल कृष्ण पातर पर चार्जशीट किया गया।

विष्णु अग्रवाल के मामले से लेकर चुनाव पर पड़ रहे असर पर चिंता जताई। मुख्यमंत्री को 1 घण्टे से अधिक बंधक बनाए जाने मामले पर भी कई आरोप लगाए, वही बीते दिन मोदी की रोड शो पर कहा कि पूरा राँची शहर प्रभावित हो गया।

पूर्व सीएम चम्पाइ सोरेन, बाबूलाल और कई बड़े नेताओं को बहरागोड़ा के भरे सभा मे अपमानित करने की बात कहते खिल्ली उड़ाई और कहा हमने हमेशा चम्पाइ द कहकर पुकारा, इसके साथ ही कहा बदला लेगा कोल्हान।

प्रचार प्रसार से रोकने के आरोप के साथ मुसलमानों को बरगलाने व मोदी जी का नारा एक रहेंगे सेफ रहेंगे पर कहा इतने दिन अनसेफ थे क्या…वही पहले चरण के चुनाव परिणाम में 43 में से 38 सीटों पर जीत का दावा किया, साथ ही भाजपा पर कहा वह डबल डिजिट पर भी नहीं आएंगे।

यह भी पढे : Jharkhand में थम गया चुनाव प्रचार, इन 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग