Ranchi News: खबर राजधानी रांची से हैं जहां बुधवार सुबह सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई की. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित तबारक लॉज से एक संदिग्ध ISIS आतंकी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान अशर दानिश के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दानिश पर किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने और ISIS के लिए सक्रिय होने का संदेह है। सुरक्षा एजेंसियां उससे गहन पूछताछ कर रही हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने भी पलामू में छापेमारी की है.
Also Read: Darbhanga News: पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स की जमानत याचिका खारिज
यहां से एक और शख्स को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी मच गई है और सुरक्षा एजेंसियां मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं.