Jehanabad News: बिहार में एक और लोक सेवक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. जहानाबाद में तैनात DSP संजीव कुमार के खिलाफ स्पेशल सर्विलांस यूनिट (एसयूवी) ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. आय से अधिक संपत्ति मामले में पटना, खगड़िया और जहानाबाद में कई डीएसपी के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, DSP संजीव कुमार पर 1 करोड़ 52 लाख रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है, जो उनकी ज्ञात आय से कई गुना ज्यादा बताई जा रही है. इस मामले में एसयूवी ने खुद निगरानी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है और यह कार्रवाई पहले से जुटाए गए कई ठोस सबूतों के आधार पर की जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में निगरानी टीम सुबह से ही तीनों जिलों में एक साथ छापेमारी कर रही है. चूंकि ऑपरेशन अपने प्रारंभिक चरण में है, इसलिए जब्त की गई संपत्तियों या दस्तावेजों का विवरण अभी तक जारी नहीं किया गया है।
इस कार्रवाई से पूरे बिहार पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. हालांकि, निगरानी इकाई के किसी अधिकारी ने अभी तक औपचारिक बयान नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि छापेमारी पूरी होने के बाद प्रेस को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में बिहार में लोक सेवकों पर निगरानी की कार्रवाई तेज हो गयी है. खासकर आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामलों में एसयूवी की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है.
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा पहुंचेगें गृह मंत्री अमित शाह, मां जानकी मंदिर का करेंगे भूमि पूजन