Darbhanga News – मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी व राखी कुमारी के नेतृत्व में सीएम साइंस कॉलेज (CM Science College) पर एनएसपी छात्रवृत्ति पर 75% वर्ग उपस्थित नहीं होने के कारण छात्रों के फॉर्म पर साइन नहीं करने के विरोध में सोमवार को एक-दिवसीय सांकेतिक आंदोलन कॉलेज परिसर में किया गया!

आंदोलन में शामिल एमएसयू के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना अध्यक्ष अनिश चौधरी कॉलेज प्रभारी पिंटू कुमार यादव,संदीप सिंह,दीपक झा, सूरज कुमार,तुलसी कुमारी व जिज्ञासा सत्संगी ने कहा की तीन दिन पूर्व जब इस मामले को लेकर प्रधानाचार्य से मुलाक़ात किया गया था तो उन्होंने छात्रों के छात्रवृत्ति फॉर्म पर साइन करने से साफ मना कर दिया था जिसके बाद संगठन के द्वारा सोमवार को आंदोलन का घोषणा किया गया था सोमवार को 50 की संख्या से अधिक छात्र-छात्रा ने इस आंदोलन में अपना सहभागिता दिया!दिन के 11 बजे से आंदोलन का शुरुवात किया गया जिसमे छात्र आक्रोषित नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन के रूप में कॉलेज के गोलम्बर का चक्कर काटते हुए प्रधानाचार्य के चैम्बर के आगे में आकर धरना पर बैठ गए!

जहाँ पर छात्र नेताओं ने धरना को संबोधित करते हुए कहा की सीएम साइंस कॉलेज(CM Science College) एलएनएमयू का एक मात्र ए ग्रेड कॉलेज हैं लेकिन बात जब छात्र सुविधा की आती हैं तो यहां किसी तरह का व्यस्था छात्र-छात्राओं के लिए नहीं दिखता हैं! कॉलेज के पास प्रोफेसर की कमी हैं! समय से वर्ग संचालन नहीं किया जाता हैं! महिला गार्ड कॉलेज में नहीं हैं! ई-लाइब्रेरी आधुनिक प्रयोगशाला रीडिंग रूम कैंटीन साइकिल स्टैंड शुद्ध पेयजल आधुनिक शौचालय तक का व्यस्था इस कॉलेज में दिखाई नहीं देता हैं!10 मिनट के बारिश में पूरा कॉलेज जलमग्न हो जाता हैं!

छात्रों से फीस से अधिक शुल्क वसूल किया जाता हैं!ऐसे परिस्थिति में छात्र सीएम साइंस कॉलेज में नामांकन लेने के बाद अफ़सोस करते हैं की यहां छात्र सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं हैं लेकिन जब बात छात्रों की आती हैं तो उन्हें 75% उपस्थित के नाम पर डराया जाता हैं उन्हें छात्रवृत्ति जैसे योजना से वंचित कर दिया जाता हैं यह सीएम साइंस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अन्याय जैसा ही हैं हम इसके खिलाफ खड़े हैं जब तक कॉलेज में छात्रों के लिए सुविधा उपलब्ध ना हो तब तक कोई भी कॉलेज इस तरह के नियम को लागू नहीं कर सकता हैं!

छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया कहा नये सत्र के छात्रों को एक मौका मिलना चाहिए ऐसे सभी छात्रों से आगे क्लास करने का आवेदन लेकर उनके फॉर्म पर साइन किया जाना चाहिए जिसके बाद प्रधानाचार्य दिलीप कुमार चौधरी से आंदोलनकारी छात्रों का वार्ता किया गया!जिसपर प्रधानाचार्य ने सकारात्मक पहल करते हुए एक अलग से आवेदन देकर फॉर्म पर साइन करने पर सहमति दें दिया जिससे सभी छात्र छात्रा काफी ख़ुशी दिखे और कहा हम आगे से निरंतर वर्ग जाने का काम करेंगे साथ ही मिथिला स्टूडेंट यूनियन के साथ मिलकर कॉलेज में फैली कुव्यस्था के खिलाफ भी आवाज़ उठाने का काम करेंगे इस आंदोलन ने हमें सिखाया हैं की अधिकार कैसे लिया जाता हैं आगे कॉलेज में छात्र सुविधा बहाल हो इसके लिए हमलोग एमएसयू के साथ मिलकर आंदोलन करने का भी काम करेंगे सभी छात्र-छात्राओं ने एमएसयू और प्रधानाचार्य का धन्यवाद दिया

इस आंदोलन में अभिषेक कुमार झा,अमन झा,अमन कुमार मिश्रा,सुधांशु कुमार,अभिषेक झा,राखी, रिमझिम,पूजा,मुकेश साह,चंद्रमणि, सूरज,नितीश,अंशु शिवम्,कन्हैया, नीरज,राधा,प्रियंका,नीतू,खुशबू,तन्नूश्री सम्मी,अर्जुन,विवेक,अरविन्द,कृष्ण यादव,अंकित,सज्जन,रोहन,रश्मि,साक्षी, विनीता,अनुराधा,संजीव,अमित,रणधीर,सुंदरम,सदरे आलम,मिथलेश,पंकज,अंजलि,डॉली,अपर्णा,आज़ाद,रवि,मीनाक्षी श्रीवास्तव, काजल,हुस्ने आरा,फरहीन सबा समेंत कई छात्र-छात्रा उपस्थित थे

Also Read : CM Science College में 25 को MSU करेगा आंदोलन