Darbhanga News: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव बुधवार को दरभंगा पहुंचे। जहां गठबंधन के बाद वीवीआईपी पार्टी लगातार युवाओं के बीच जाकर लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है और बिहार में बदलाव की बात कर रही है. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया.
मीडिया को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया और कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनना चाहिए. यह हमारा आशीर्वाद है. भले ही वो लोग हमें पार्टी से निकाल कर अलग कर दें, ये अलग बात है.
Also Read: पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन, 30 वर्षों से बांध रही राखी, जानिए कैसा है रिश्ता
उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में हर तरफ अपराध का बोलबाला है. अपराध को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. यह तय है कि इस चुनाव में एनडीए सरकार की हार होगी. हमारे गठबंधन का विषय और उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है।’ हम सब मिलकर बिहार में सामाजिक न्याय, सामाजिक अधिकार और संपूर्ण परिवर्तन को लेकर फिर से आगे बढ़ेंगे और अगर जनता हमें विजयी बनाने का काम करेगी तो हम वादा करते हैं कि हम बिहार के समग्र विकास के लिए काम करेंगे.”
आज जन संवाद यात्रा के तहत मिथिला की धरती, दरभंगा जिले के दरभंगा सदर विधानसभा में टारगेट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और टेक्नोलॉजी के कैंपस में जनता को संबोधित किया।
इंस्टीट्यूट के शिक्षकों द्वारा मिथिला का अंगवस्त्र और टोपी देकर सम्मानित किया गया। जिसके लिए मैं इंस्टीट्यूट के… pic.twitter.com/zd60fE2EH1
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 6, 2025