Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर महागठबंधन लगातार बैठकें और रणनीति बना रहे है. वही बुधवार को पटना में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक करीब 3 घंटे तक चली. बैठक में बिहार में चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. बैठक के बाद महागठबंधन के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक से जुड़ी जानकारी दी.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगस्त महीने में महागठबंधन राज्य के सभी 9 प्रमंडलों में रैली और यात्रा करेगा. इन रैलियों और यात्राओं में सभी पार्टियों के राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे. तेजस्वी ने बताया कि अगला महीना अगस्त का है, इसलिए हमने इस यात्रा का नाम अगस्त क्रांति यात्रा रखा है और इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हमारे साथ रहेंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम जनता के बीच जाते हैं.
इसलिए राज्य में व्याप्त अपराध और भ्रष्टाचार के आंकड़े जनता के सामने पेश किये जायेंगे. अभी बिहार में सरकार अपराधी चला रहे हैं जबकि CAG रिपोर्ट में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है. तेजस्वी ने कहा कि रक्षाबंधन के बाद हम समेत महागठबंधन के राष्ट्रीय नेता जनता के बीच जाएंगे. इस दौरान हम बिहार में मतदाता पुनरीक्षण में मतदाताओं के नाम काटे जाने का मामला भी जनता के सामने रखेंगे.
Also Read: Bihar News: बिहार के युवाओं के लिए होगा सुनहरा मौक़ा, इस ज़िले में लगेगा रोज़गार मेला
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने महागठबंधन की बैठक के बाद कहा कि हमने तय किया है कि राहुल गांधी बिहार में सभी महागठबंधन नेताओं के साथ नौ प्रमंडलों में रैलियां करेंगे और यात्रा करेंगे. हम हर मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे, खासकर मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण के मामले पर जनता के बीच जायेंगे. हम भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भी जनता के बीच जाएंगे और जनता को इस सरकार के बारे में बताएंगे.यह रैली और यात्रा रक्षाबंधन के बाद सभी संभागों में होगी.
आज पटना में इंडिया गठबन्धन की मुख्य समन्वय समिति की मतदाता सूची पुनरीक्षण, प्रस्तावित यात्रा, एनडीए सरकार की जनविरोधी नीतियों, बदहाल विधि व्यवस्था, बेलगाम महाघोटाले, भ्रष्टाचार एवं आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। #TejashwiYadav #india #Bihar pic.twitter.com/cnVwG8OJIx
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 30, 2025












