BPSC 70th Exam News : BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली के आरोप लगाते हुए हजारों छात्र अनशन पर बैठे हैं. कई छात्र आमरन अनशन कर रहे हैं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 18 दिसंबर से शिक्षा सत्याग्रह पर बैठे हैं. वे BPSC की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. उनकी इसी मांग के समर्थन में बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) छात्र नेताओं और अभ्यर्थियों से मिलने गर्दनीबाग के धरना स्थल पर पहुंचे और BPSC की 70वीं परीक्षा के अभ्यर्थियों और छात्र नेताओं से मुलाकात कर कहा कि BPSC की परीक्षा रद्द होनी चाहिए और पेपर लीक की जांच होनी चाहिए.

Also Read : MLA ने राजकीय मध्य विद्यालय भवन के उन्नयन कार्य का किया उद्घाटन

BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में तेजस्वी यादव
वही बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा हम लोग पूरी तरह से परीक्षार्थियों के समर्थन में है। हमने आंदोलनरत छात्रों को कहा कि आप लोग एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी आपके साथ चार कदम चलने का काम करेगा।

“ईमानदार छात्र हैं जो पढ़ लिखकर आए हैं”
वही गर्दनीबाग में मीडिया से बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा हम सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि यह परीक्षा रद्द हो। लोगों को न्याय मिले ईमानदार छात्र हैं जो पढ़ लिखकर आए हैं काबिल हैं उनके साथ इंसाफ होना चाहिए, छात्र यहाँ सरकार की लाठी-थप्पड़ खाने नहीं आए है। हम यहां राजनीति करने नहीं बल्कि छात्रों के वर्तमान और भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

कटिहार से गर्दनीबाग पहुंचे तेजस्वी यादव
BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली के खिलाफ अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों से मुलाकात करने को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम भागलपुर का रद्द कर देर रात बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कटिहार से सीधा BPSC अभ्यर्थियों के धरना स्थल गर्दनीबाग, पटना पहुंचे, जहा अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों और छात्र नेताओं से मुलाकात की ।

Also Read :  Samastipur में पुलिस का इकबाल खत्म, बदमाशों के हौसले बुलंद !