Darbhanga News: बिहार के दरभंगा पहुंचे नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी से राजद के लोगों की टेंशन बढ़ गई है. यही वजह है कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि पेंशन को लेकर लोगों को टेंशन का सामना करना पड़ रहा है. जब भी यह सरकार गरीबों का भला करती है तो तेजस्वी यादव और उनका पूरा परिवार छाती पीटने लगता है.
जाले की तरक्की का मार्ग… जन-जन के सपने हो रहे साकार।
आज मुझे जाले प्रखंड की पावन भूमि पर विकास की एक नई इबारत लिखने का सौभाग्य मिला।
ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से निर्मित कुल 25 सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिनकी कुल लंबाई 41.66 किलोमीटर है। इन सड़कों को बनाने में कुल 39… pic.twitter.com/BZvgdFbwzz
— Jibesh Kumar (@JIBESHKUMARBIH) June 22, 2025
वहीं मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि हम जब भी जनता के बीच गये. उस समय लोग कहते थे कि 400 रुपये की पेंशन को बढ़ाकर 1000 हजार रुपये कर देना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबकी सुनते हैं. लोगों की बात सुनने के बाद उन्होंने सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन को बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है. पेंशन बढ़ोतरी से पूरे बिहार में लोग खुश हैं.
लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ये पसंद नहीं आया. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. उनके पास करने को कुछ नहीं है. वह अपने माता-पिता के 15 साल के लोगों को क्या देगा? इसलिए वह सिर्फ बयानबाजी कर बयानबाज बनकर चुनाव में जाना चाहते हैं। बिहार की महान जनता उनकी बातों को पहले से ही जानती है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव के नतीजों से बिहार की जनता को एक बार फिर यह आभास हो गया है कि नीतीश की सरकार ही एनडीए की सरकार बनेगी.
Also Read: Darbhanga News: छोटाईपट्टी पंचायत के बेलही गांव में आधी रात डकैती, महिलाओं के आभूषण लूटे











