Sitamarhi News: सीतामढी के एक स्कूल में तैनात प्रभारी हेडमास्टर पूजा पल्लवी का व्यवहार इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. दो अलग-अलग वीडियो सामने आने के बाद शिक्षक पर गंभीर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है. मामला बोखड़ा प्रखंड स्थित बुद्धनगरा बालक प्राथमिक विद्यालय से सामने आ रहा है.
पहले वायरल वीडियो में पूजा पल्लवी अपनी महिला सहकर्मी से झगड़ती नजर आ रही हैं. दोनों के बीच हाथापाई और बाल खींचने की घटना कैमरे में कैद हो गई. दूसरे वीडियो में स्कूल के शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार राय को गाली देते और धमकाते नजर आ रहे हैं.
दूसरे वायरल वीडियो में जब बीईओ ने कार्रवाई के लिए कहा तो पूजा पल्लवी ने उल्टा अधिकारी को ही धमकाते हुए कहा कि जो करना है करो, तुम्हारा पत्र भी हमारे पास है.इस रवैये से नाराज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पंचायत सचिव को पत्र भेजकर निलंबन की अनुशंसा की है. साथ ही कड़ी कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी रिपोर्ट भेज दी गयी है.
Also Read: Darbhanga News: रात के अंधेरे में अनियंत्रित ट्रक ने मचाया आतंक, कई लोग घायल