Latehar News: लातेहार शहर के मुख्य मार्ग पर टेम्पो और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गये. इनमें 18 साल के अशफाक अंसारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से अपने घर पोचरा जा रहे थे.
इसी क्रम में रांची डाल्टेनगंज रोड पर पोचरा मोड़ के पास थाना चौक की ओर आ रही एक टेम्पो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दोनों युवक घायल हो गये. दूसरे युवक का नाम वारिस अंसारी बताया जा रहा है, जो पोचरा का रहने वाला बताया जा रहा है. इस घटना की सूचना पाकर लातेहार थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.
अशफाक अंसारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का इलाज डॉ सरवन महतो की देखरेख में किया गया. इस घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष समसुल होदा, अयूब खान समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी जुटायी.
Also Read: CBSE Results 2025: बोकारो की दो बेटियां ने बढ़ाया बोकारो जिले का मान….बनीं जिला टॉपर