Delhi Encounter News: दिल्ली के रोहिणी में पुलिस मुठभेड़ में सीतामढी के मोस्ट वांटेड रंजन पाठक समेत चार अपराधी मारे गये. दिल्ली और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रंजन पाठक का दाहिना हाथ विमलेश सहनी भी मारा गया. ये बदमाश सीतामढी में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल थे. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात ‘सिग्मा गैंग’ का अंत हो गया.
गिरोह के मुख्य सरगना रंजन पाठक समेत चार मोस्ट वांटेड अपराधी मारे गये. यह संयुक्त ऑपरेशन दिल्ली और बिहार पुलिस ने मिलकर किया. बिहार चुनाव से पहले इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और जनता में विश्वास बढ़ा है. बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के बीच दिल्ली में हुए इस एनकाउंटर ने अपराध जगत में हड़कंप मचा दिया है.
मुठभेड़ में मारे गए चारों अपराधियों की पहचान कर ली गई है. सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी मनोज पाठक का पुत्र रंजन पाठक (25), बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रतवारा गांव निवासी बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), शिवहर जिले के दोस्तियां गांव निवासी अमन ठाकुर (21) और दिल्ली के करावल नगर का शेरपुर गांव निवासी मनीष पाठक (33) शामिल हैं।
Also Read: Samastipur News: जन सुराज पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण सहनी ने वारिसनगर में चलाया जनसंपर्क अभियान