Darbhanga News: दरभंगा ज़िले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया। पोहदी बेला से तुमौल गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास धान के खेत से लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद किया गया।शव मिलने से आस पास के इलाक़े में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार खेत से उठ रही दुर्गंध की शिकायत पर किसानों ने जब जांच की तो धान के खेत में शव पड़ा मिला। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लिया। मृतक ने सफ़ेद गंजी और धोती पहन रखी थी। पुलिस के अनुसार शव पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव पेट्रोल पंप से क़रीब 200 मीटर अंदर खेत में मिला।
Also Read: Bihar News: PM मोदी ने औंटा-सिमरिया पुल का किया उद्घाटन, जानिए मंत्री जीवेश मिश्रा ने क्या कहा
घनश्यामपुर थाने के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि शव लगभग 4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के ज़रिए शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल DMCH भेज दिया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।