Madhubani News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका कैडर का मानदेय दोगुना करने की घोषणा की गयी है. मानदेय दोगुना होने से जीविका कैडर में खुशी की लहर है. बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के जिला अध्यक्ष बसंत कुमार मंडल ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह फैसला सराहनीय है. रविवार को जिले के जयनगर शहर स्थित बाबा पोखर पार्क परिसर में जिला स्तरीय बैठक हुई, जिसमें सैकड़ों जीविका कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
बैठक में जीविका स्वयं सहायता समूह को 7 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक ऋण देने, हर प्रखंड कार्यालय में जीविका दीदी की रसोई शुरू करने और हर पंचायत में सामुदायिक विवाह भवन बनाने की घोषणा के लिए भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया. स्थायी आजीविका योजना का विस्तार कर इसका लक्ष्य दो लाख से बढ़ाकर सभी वर्गों के अत्यंत गरीब परिवारों तक पहुंचाने के निर्णय का स्वागत किया गया.
मौके पर संघ के जिला महासचिव अमरेश कुमार पूर्वे ने कहा कि जीविका मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है. इसने बिहार की सूरत बदलने में अहम भूमिका निभाई है. ग्रामीण क्षेत्रों में जो बदलाव दिख रहा है उसमें आजीविका का बड़ा योगदान है। उन्होंने बाकी मांगों को भी पूरा करने की जरूरत जताई है.
कुछ दिन पहले जब जीविका कैडर का मानदेय बढ़ाने को लेकर करीब तीन महीने से हड़ताल पर थे. इसलिए कुछ कैडर पर मुकदमा किया गया और कुछ कैडर को पद से हटा दिया गया, जिसके चलते आज सरकार से मांग की गई है कि केस हटाया जाए और उन्हें काम पर वापस बुलाया जाए.
Also Read: Viksit Bharat: विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने की दिलाई गई शपथ
मुख्यमंत्री के इस फैसले की सराहना करने वालों में जिला अध्यक्ष बसंत कुमार मंडल. जिला महासचिव अमरेश कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष गुरुदेव सिंह, प्रवक्ता राम ललित शर्मा, मीडिया प्रभारी हनुमान कुमार, राजेश कुमार मुखिया आदि शामिल हैं. इस मौके पर सैकड़ों जीवका कर्मी मौजूद थे.
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट