Madhubani News : मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित लदनियां प्रखंड के गांधी चौक से थाना भाया चोर बाजार होते हुए भारत-नेपाल सीमा तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य जल्द होगा.मालूम हो कि उक्त सड़क की खराब हालत व जलजमाव की खबर कुछ अखबारों में प्रमुखता से छपी थी.
वर्तमान विभाग ने संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य का प्रस्ताव सरकार व विभागीय मंत्री को भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. वर्षों बाद सड़क निर्माण की विभागीय सुगबुगाहट से लोगों में खुशी का माहौल है।विभागीय जानकारों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग को सड़क निर्माण के लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. 20 अप्रैल से पहले टेंडर जारी करने की तैयारी है।
लगभग 1250 मीटर लम्बाई वाली भीड़ भाड़ वाली सड़क को बारह फीट चौड़ा एवं सड़क के किनारे पक्का नाला निर्माण करायें जाने का प्राक्कलन तैयार किया गया है। लदनियां बाजार गांधी चौक से चोर बाजार के रास्ते नेपाल सीमा एसएसबी चेक पोस्ट तक जाने वाली सड़क लगभग डेढ़ दशक से जर्जर हालत एवं गहरा होने के कारण हल्की बारिश में भी जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।