Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के कल्याणी केसरी गली निवासी राजन कुमार अपनी पत्नी प्रीती वैष्णव के साथ सोमवार को सिटी एसपी कार्यालय पहुंचे। दंपत्ति ने आरोप लगाया कि उनके ही परिजन लगातार उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने लिखित ज्ञापन भी सौंपा है।
राजन कुमार ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से उनकी बड़ी बहन और बहनोई बार-बार विवाद खड़ा करते हैं और झगड़े की स्थिति उत्पन्न करते हैं। आरोप है कि कई बार पुलिस को बुलाकर उनकी पत्नी को भी परेशान किया गया। हाल ही में हुए विवाद में बड़ी बहन और बहनोई ने कुछ युवकों को भेजकर उन्हें घेरने और जान से मारने की धमकी दी।
Also Read: Patna News: सीएम हेमंत सोरेन ने पटना में लालू यादव से मुलाकात की…
उन्होंने यह भी कहा कि विवाद के दौरान बीच बचाव करने आए उनके मंझले बहनोई अविनाश कुमार, उनकी पत्नी प्रियंका समेत प्रीति वैष्णव और उन पर झूठा मारपीट का मुक़दमा भी दर्ज करा दिया गया है। राजन का आरोप है कि यह सब सोची-समझी साज़िश के तहत किया जा रहा है ताकि उन पर लगातार दबाव बना रहे।
पीड़ित दंपत्ति ने सिटी एसपी से निष्पक्ष जांच और सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। राजन कुमार ने कहा कि अब उन्हें प्रशासन से ही न्याय की उम्मीद है।