Giridih News : गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना (Mufassil Police) क्षेत्र के कबरीबाद चुंजका निवासी दामोदर यादव की हत्या के बाद लोगों के द्वारा मुफस्सिल थाना के बाहर किया जा रहे विरोध – प्रदर्शन में शामिल होने के लिए डुमरी के विधायक जयराम महतो (Jairam Mahato) मौके पर पहुंचे. जयराम महतो के मौके पर पहुंचने के बाद भीड़ काफी आक्रोशित हो गई. भीड़ को देखते हुए पुलिस ने थाना के गेट को बंद कर दिया है. इधर डुमरी विधायक जयराम महतो (Jairam Mahato) ने दामोदर महतो के परिजनों से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया।
वहीं जयराम महतो ने कहा कि दामोदर यादव हत्याकांड (Damodar Yadav murder case) में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जो एक बड़ी उपलब्धि है, उन्होंने कहा कि समाज में छोटी-छोटी बात को लेकर इस तरह की हत्या की जा रही है जो काफी निंदनीय है ।
Also Read : Zenith Central School में वार्षिक स्पोर्ट गेम का किया गया आयोजन