‘क्योंकि…हर एक सास जरूरी होती है’ का धमाकेदार वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 26 अप्रैल को

क्योंकि हर एक सास जरूरी होती है
WhatsApp Group Join Now

Bhojpuri News : फिलमची भोजपुरी चैनल भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक और खास तोहफा लेकर आ रहा है.अपने 5 साल पूरे होने पर, ‘5 साल – महा धमाल’ समारोह के हिस्से के रूप में, फिलमची अपनी तीसरी मूल फिल्म ‘क्योंकि… हर एक सास जरूरी होती है’ का विश्व टेलीविजन प्रीमियर 26 अप्रैल को विशेष रूप से फिलमची भोजपुरी पर करेगा।

इस फिल्म की खासियत इसकी हास्यप्रद, दिल को छू लेने वाली और अनोखी कहानी है, जो पारिवारिक रिश्तों को मजेदार और भावनात्मक तरीके से दर्शाती है।इससे पहले फिलमची की दो मूल हिट फिल्में – ‘सास कमाल, बहू धमाल’ और ‘बड़की भाभी’ ने भोजपुरी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है और दर्शकों की पसंदीदा सूची में जगह बनाई है।

‘क्योंकि… हर एक सास ज़रूरी होती’ की कहानी ‘मौसम’ नाम की एक शिक्षित और बुद्धिमान बहू के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी सास ‘धनेश्वरी’ चालाक और असुरक्षित है। मौसम अक्सर अपनी दादी सास की तस्वीर से बात करती है। लेकिन एक दिन दादी सास की आत्मा प्रकट होती है और मौसम के शरीर में प्रवेश कर जाती है। उनका ‘सास धर्म’ अधूरा रह गया था, जिसे वह अब पूरा करना चाहती हैं – अपनी बहू के माध्यम से! कहानी में हास्य, भावनाएं और रिश्तों की गहराई को इतनी सहजता से पिरोया गया है कि हर दर्शक इससे जुड़ाव महसूस करेगा।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं अपर्णा मलिक और लाडो मधेसिया, जिनके अभिनय ने किरदारों को जीवंत बना दिया है। साथ ही इस फिल्म में वरिष्ठ कलाकार जे नीलम भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.लाडो मधेसिया ने कहा, “फिलमाची पर बनी हर फिल्म कुछ नया लेकर आती है। यह सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि सोच बदलने की कोशिश है। ‘क्योंकि… हर एक सास जरूरी होती है’ हर घर के लिए एक सुखद अनुभव है।”

वहीं जे.नीलम ने कहा, “यह ‘क्योंकि…हर एक सास जरूरी होती है’ फिल्म महिलाओं के आपसी रिश्तों को नए नजरिए से देखने और समझने की कोशिश है। मुझे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होने पर गर्व है।”

Also Read : पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला मो. कासिम गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच करने दरभंगा पहुंची पुलिस

फिल्म के साथ-साथ ‘क्योंकि हर एक सास कॉन्टेस्ट’ के विजेताओं की घोषणा भी फिलमची पर की जाएगी, जिसे देशभर से लाखों प्रविष्टियां मिली हैं। प्रतियोगिता में लोगों ने अपने फनी वीडियो के जरिए बताया कि उनकी नजर में उनकी सास क्यों खास हैं.ये वीडियो फिल्म के दौरान ऑन-एयर चलाये जायेंगे, जो दर्शकों को हंसी और भावनाओं से भर देंगे।तो तैयार हो जाइये 26 अप्रैल को इस अनोखे पारिवारिक मनोरंजन के लिए, सिर्फ फिलमची भोजपुरी पर।

 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *