jharkhand vidhansabha में विपक्ष के नेता व चंदनकियारी सीट से भाजपा (BJP) उम्मीदवार Amar Kumar Bauri ने कहा, “जनता पिछले दो साल से बदलाव के मूड में थी…यहां 100% भाजपा, NDA की सरकार( NDA government) बनेगी। इस भ्रष्ट सरकार की विदाई तय है…हमने पहले भी कहा है कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो भाजपा विधायक दल और केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में जिसे भी मौका मिलेगा, वह झारखंड को आगे ले जाएगा।

वही जामताड़ा विधानसभा (vidhansabha ) सीट से भाजपा उम्मीदवार Sita Soren ने कहा, “मैं लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं… सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, यहां 5 साल तक शासन करने वाली सरकार ने लोगों को सिर्फ धोखा दिया। पहले उन्होंने युवाओं को धोखा दिया और अब वे महिलाओं को धोखा देने जा रहे हैं… लेकिन झारखंड की महिलाओं ने तय कर लिया है कि रोटी, बेटी और माटी की रक्षा के लिए सभी को एकजुट रहना होगा…”

वही jharkhand vidhansabha को लेकर केंद्रीय मंत्री Shivraj Singh Chauhan ने कहा, “झारखंड(Jharkhand) में हमसे बड़ा सर्वे और कौन हो सकता है। 3 महीने हमने झारखंड में जनता की आंखों में परिवर्तन की ललक देखी है। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि जनता ने झारखंड की तकदीर बदलने के लिए NDA को वोट किया है और शानदार बहुमत के साथ हम सरकार बनाने जा रहे हैं।”

वही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा(BJP) नेता Champai Soren ने कहा, “हमने एक-एक क्षेत्र में भ्रमण किया है। संथाल परगना के हर विधानसभा(vidhansabha ) क्षेत्र का दौरा किया है… जिस तरह से वहां घुसपैठ बढ़ रही है, आदिवासियों की आबादी घट रही है, किसी ने इसके बारे में नहीं सोचा था। यह बहुत गंभीर मामला है। इसलिए वहां बदलाव निश्चित है…”

वही झारखंड भाजपा अध्यक्ष और धनवार विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार Babulal Marandi ने कहा, “इस चुनाव में भाजपा और NDA को बढ़त है और 51+ सीटें लाकर भाजपा, NDA की सरकार बनेगी… वे (JMM) सफल नहीं होंगे… हम कभी भी मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हैं, 23 तारीख को नतीजे आने के बाद विधायक दल की बैठक होगी और नेता चुना जाएगा।”

Also read : कढ़ैया पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर सुभाष मेहता ने दिया नॉमिनेशन