Sitamarhi News: अब सीतामढी में माता जानकी के भव्य मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसको लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ,पर्यटन मंत्री राजू सिंह ,बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री मोती लाल ,स्थानीय जेडीयू सासंद देवेश चन्द्र ठाकुर समेत सीतामढ़ी के डीएम और पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर पहुंचे । जहां मंदिर निर्माण को लेकर सभी स्थलों का निरीक्षण किया गया.
इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त रूप से भव्य मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसे लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने स्थानीय प्रशासन को कई दिशा-निर्देश जारी किये. उन्होंने कहा कि वर्षों का सपना अब साकार हो रहा है. माता जानकी के मंदिर निर्माण से सीतामढी समेत पूरे देश के लोग खुश हैं.
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा में Ease my trip टूर एंड ट्रेवल्स का भव्य शुभारंभ