MLA ने राजकीय मध्य विद्यालय भवन के उन्नयन कार्य का किया उद्घाटन

MLA Akhtarul Islam Shaheen
WhatsApp Group Join Now

Samastipur News : समस्तीपुर शहर के राजकीय मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय घुरलख का वार्षिकोत्सव एवं विद्यालय भवन के उन्नयन कार्य का उद्घाटन स्थानीय विधायक (MLA) सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया l मौके पर बच्चों ने भाषण, नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया l मुख्य अतिथि सह विधायक (MLA) अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बच्चों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान का उनका हौसला बढ़ाया l

अपने संबोधन के क्रम में विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस विद्यालय में 06 नये वर्ग कक्ष का निर्माण 76 लाख की लागत से कराने हेतु वो प्रयासरत है l 03 महीने के उपरांत शिलान्यास होने की आशा है l उन्होंने कहा कि शिक्षा का महत्त्व बहुत अधिक है, क्योंकि यह हमें ज्ञान, कौशल, आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता, और समाज में एक सकारात्मक भूमिका निभाने में मदद करती है। शिक्षा हमारे व्यक्तित्व, चरित्र, और आदर्शों का निर्माण करती है। शिक्षा हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाती है और हमें देश के विकास और प्रगति में योगदान करने का अवसर देती है। वहीं दूसरी ओर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेझाडीह में लगभग 56 लाख की लागत से निर्मित नये भवन का उद्घाटन विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काट कर तथा नारियल फोड़ कर किया l

उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयास से इस विद्यालय को 05 वर्ग कक्ष का निर्माण संभव हो सका है l इस विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक तो है लेकिन बच्चों को पढ़ने के लिए कंप्यूटर नहीं है l इसका समाधान जल्द किया जाएगा ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो सके l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया l इस अवसर पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मोo जुम्मन, पूर्व मुखिया प्रेम पासवान, कांग्रेस नेता परमानंद मिश्रा, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, प्रधानाध्यापक नरेश कुमार पंकज, प्रधानाध्यापक श्रीनाथ ठाकुर, प्रधानाध्यापक अंजनी कुमारी, शिक्षक पांडेय जी, अशोक यादव आदि मौजूद थे l

Also Read :  महाविद्यालय में Gender आधारित हिंसा के विरुद्ध निकाला गया मार्च

Author

  • Hemant Kumar

    Hemant kuamr is born and brought up in Darbhanga, Bihar. He is news Writing in Entertainment and Politics. He had work experience in News Writing from 5 years.

    View all posts
2 comments
Samastipur में पुलिस का इकबाल खत्म, बदमाशों के हौसले बुलंद !

[…] Also Read : MLA ने राजकीय मध्य विद्यालय भवन के उन्नय… […]

पटना में धरना दे रहे BPSC अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे Tejashwi Yadav

[…] Also Read : MLA ने राजकीय मध्य विद्यालय भवन के उन्नय… […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *