Muzaffarpur News: बनारस के बाद अब बिहार के मुजफ्फरपुर में बहुप्रतीक्षित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बनकर तैयार है, हालांकि मुजफ्फरपुर में कैंसर हॉस्पिटल पिछले कई सालों से टेंट के ढांचे में चल रहा है. वहीं, करीब 550 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है, जिसका उद्घाटन खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.टाटा मेमोरियल की यूनिट के तौर पर तैयार किए गए इस कैंसर अस्पताल का काम 21 जून तक पूरा होना है, जिसके बाद पीएम इसका उद्घाटन करेंगे.
मुजफ्फरपुर के इस कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनों से कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी होगी, यह बिहार का सबसे बड़ा रेडियोथेरेपी सेंटर बन जाएगा. यहां इलाज के लिए विदेशों से करोड़ों की मशीनें लाई गई हैं। यहां ऑपरेशन से लेकर हर तरह की व्यवस्था है. यह अस्पताल 200 बेड का है. 150 बेड का दूसरा विंग भी लगभग तैयार है और इस तरह होमी भाभा कैंसर अस्पताल में एक साथ 350 मरीजों को इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी. जिसकी कीमत करीब 550 करोड़ रुपये है.
होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. रविकांत सिंह के मुताबिक, यहां एक साल में करीब 8 हजार मरीजों का इलाज किया जा रहा है और नए विंग के उद्घाटन के बाद उम्मीद है कि एक साल में करीब 18 हजार मरीजों का इलाज किया जा सकेगा. डॉ. रविकांत ने बताया कि नेपाल के अलावा देश के 11 राज्यों से लेकर बिहार के 38 जिलों के मरीज भी यहां इलाज के लिए आते हैं।
Also Read: दरभंगा में अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े सरकारी शिक्षक को मारी गोली, शिक्षक की मौके पर ही मौत