Maithili program stopped from Akashvani : दरभंगा आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम खेती – गृहस्थी , गाम – घर , सिंगरहार और नमस्कार मिथिला नाम का मैथिली में होने वाले कार्यक्रम को साजिशन आकाशवाणी ने बन्द कर दिया हैं।

जिस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए , मिथिलावादी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए , मिथिलावादी नेता विद्या भूषण राय ने कहा कि : यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं , मैथिली बाहुल्य क्षेत्र में इस प्रकार का निर्णय दरभंगा आकाशवाणी का हिटलरशाही हैं। अगर , आकाशवाणी बाइज्जत इस कार्यक्रम को पुनः प्रसारित नहीं करती हैं तो जोरदार विरोध का सामना करना पड़ेगा

वहीं प्रियंका मिश्रा ने आकाशवाणी (Akashvani) के इस गैर – जिम्मेदराना कदम पर ठोस आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि : आकाशवाणी अगर मैथिली की गरिमा को ठेस पहुचाने का काम करेगी तो मिथिलावादी – मिथिलावासी तालाबंदी कर पूर्णकालिक आकाशवाणी को बन्द करने का काम करेगी। हम चाहते हैं , शीघ्र माफीनामा लेकर आकाशवाणी दरभंगा पुनः मैथिली के सभी कार्यक्रम (Maithili program) को प्रसारित करें एवं दरभंगा से सभी कार्यक्रम पूर्णतः मैथिली में ही हो इसको लेकर आगे पत्र लिखा जाएगा।

Also Read : Samastipur में Police ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान