Darbhanga News: ग्रामीण स्तर के कॉलेजों में स्नातकोत्तर PG की पढ़ाई शुरू कराने की मांग अब रंग लाने लगी है। मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) के संघर्ष और जनआंदोलन के परिणामस्वरूप बेनीपुर और समस्तीपुर के छात्रों में उत्साह का माहौल है। संगठन ने इसे छात्रों की बड़ी जीत बताया है।
MSU के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या भूषण राय ने कहा कि मिथिला क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का अधिकार है और अब समय आ गया है कि ग्रामीण कॉलेजों में भी PG की पढ़ाई शुरू हो।उन्होंने बेनीपुर डिग्री कॉलेज और समस्तीपुर कॉलेजों में इस पहल को बड़ा क़दम बताते हुए कहा कि यह संघर्ष की पहली उपलब्धि है, अंतिम नहीं।
राय ने स्पष्ट किया कि संगठन का आंदोलन अब और तेज किया जाएगा। उन्होंने जे. के. कॉलेज बिरौल, LNJ कॉलेज झंझारपुर और अन्य ग्रामीण कॉलेजों में भी PG की पढ़ाई सुनिश्चित कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया।
Also read: Dhanbad News: अभी अभी Dhanbad SNMMCH में डॉक्टरों के साथ मारपीट…
विवि अध्यक्ष अनीश चौधरी, अमन सक्सेना, गौतम झा, नारायण मिश्रा और शिवम सिंह समेत कई छात्र नेताओं ने इस उपलब्धि पर ख़ुशी जताई। मिथिला स्टूडेंट यूनियन का कहना है कि उच्च शिक्षा का अवसर केवल शहरों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। ग्रामीण छात्रों को भी समान संसाधन और अवसर मिलने चाहिए, ताकि वे अपनी प्रतिभा से क्षेत्र और देश को गौरवान्वित कर सकें।













