Samastipur News : समस्तीपुर शहर के मुरलीधर कुआं के पास 28 फरवरी को पिकअप चालक से नकदी लूट की साजिश पिकअप चालक ने ही रची थी। पुलिस ने मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार करने के साथ ही इसका खुलासा भी कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 1 लाख 27 हजार 5 सौ रुपये भी बरामद कर लिए हैं।थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने पुलिस की इस उपलब्धि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
उन्होंने बताया कि मुकेश कुमार पिछले 5 वर्षों से ताजपुर में अनाज व्यापारी विजय कुमार के यहां पिकअप ट्रक चलाता था। वह अपने पिकअप ट्रक में मालिक के निर्देशानुसार व्यापारी के यहां से माल ले जाता था।घटना के दिन व्यवसायी विजय ने चालक मुकेश को दो लाख रुपये देकर माल लाने के लिए दलसिंहसराय भेजा था, लेकिन रुपये हड़पने की नीयत से मुकेश ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना को सही साबित करने के लिए उन्होंने दावा किया कि गोली चली है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दो लाख रुपये लूटने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। मामले में ताजपुर थाना के मोतीपुर निवासी रमेश महतो के पुत्र राहुल कुमार की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि राहुल के पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक और उक्त रकम बरामद कर ली गई है।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल चालक मुकेश और उसके तीन अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय है।