Bihar News : बिहार में बढ़ती ठंड को देखते हुए कई सामाजिक संगठन आगे आकर जनमानस की सेवा में अपना हाथ बंटा रहे हैं। वही इसी कड़ी में समाजसेवी Naveen Jha (नवीन झा) की ओर से दानापुर स्टेशन परिसर में आरपीएफ आफिस के पास ठंड में रह रहे यात्रियों व कुलियों के बीच कंबल बांटकर उनके कस्ट को दूर करने में सहयोग किए । इस मौके पर नवीन झा ने मीडिया से कहा कि ठंड के मौसम में असहाय लोगों को कंबल देकर जीवन बचाने में सहयोग दे रहें है। इस तरह के कार्यो से उनके संतुष्टि होती है और वे लोग इस तरह कार्यो में अपना समय देते हैं। इस मौके पर आरपीएफ के सहायक कमांडेंट सैयद नेहाल हसन, डीएसपी सीआइआरडी डीएन मंडल, आरपीएफ निरीक्षक व्यंकटेश कुमार, जीआरपी प्रभारी, एएसआई कंट्रोल रूम भास्कर कुमार सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक व मरीजों के परिजन मौजूद थे।
वही दानापुर में पत्रकारों से बात करते हुए नवीन झा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा हैं। हमारे जीवन का उद्देश्य ही गरीबों के लिए काम करना हैं।जब हमारे राज्य की गरीब जनता ठण्ड से परेशान है तो वे कैसे सुकून से रह सकते हैं इसलिए उन्होंने पटना के विभिन्न जगहों पर कंबल वितरण किया। उन्होंने बताया कि उनका दानापुर स्टेशन,सगुना मोड़, आईजीआईएम एस, पटना स्टेशन,गांधी मैदान जैसे जगहों पर करीब 1000 कंबल वितरण का लक्ष्य है। वही युवाओं के लिए क्या संदेश देने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका आग्रह है युवाओं से की राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण निभानी चाहिए.युवा जाती और धर्म की दीवार को तोड़कर देश के विकास में अपना योगदान दें। आस पास के गरीबों को समृद्ध बनाए।
Also Read : Tusu Mahotsav में झूमते नजर आए Devendranath और Baby Mahato
सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों से जुड़े । वही समाजसेवी नवीन झा अपनी मेहनत, परोपकार और मानवसेवा के बलबूते पर बेहद कम उम्र में लोगों के बीच अपनी विशिष्ट पहचान और छवि बना ली है। वे समाज के जरुरतमंद और कमजोर लोगों को अपनी सक्रियता से हमेशा मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं। उनकी मददगार और दयालु छवि के कारण प्रशासनिक उलझनों और मुसीबत में पड़े लोगों को हमेशा मदद करते रहते है।
वे पटना में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इमरजेन्सी में इलाज के लिए मोहताज मरीजों को उनके संपर्को से पटना एम्स, आईजीआईएमइस, इंदिरा गांधी ह्रदय रोग संस्थान और राजधानी के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर इलाज की सुविधा और भर्ती होने में तत्काल मदद मिल जाती है।