Bhojpuri News : यश कुमार एंटरटेनमेंट (Yash Kumar Entertainment) के बैनर तले तीन बड़ी फिल्मों—”चंद्रकांता”, “करिया मर्द गोर मेहरारू” और “पराया आप” — की शूटिंग जोर-शोर से इन दिनों गुजरात में चल रही है। इन फिल्मों में यश कुमार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि इस फिल्म का निर्माण वे निधि मिश्रा के साथ मिलकर कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन और इमोशन्स का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा।
बात अगर करें यश कुमार (Yash Kumar) की “चंद्रकांता” की तो, इस फिल्म में उनके साथ सपना चौहान, तृषा कर मधु, प्रीति मौर्या, अमित शुक्ला, और अनीता रावत जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म एक अद्भुत प्रेम कहानी और रहस्यमय घटनाओं पर आधारित है। रुस्तम अली चिश्ती के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कैमरे की जिम्मेदारी जहांगीर सैयद ने संभाली है।
वहीं, “करिया मर्द गोर मेहरारू” एक मनोरंजक पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें यश कुमार(Yash Kumar) के साथ सपना चौहान, अनीता रावत, अमित शुक्ला, शाहिद संस, विमलेश कुमार सिंह, प्रिया शुक्ला, प्रिया राय, राधे मिश्रा, संजीव मिश्रा, नीतू यादव और महेश आचार्य जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने के साथ सामाजिक संदेश भी देगी।
यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही तीसरी फिल्म “पराया आप” है। यह एक ऐसी भावनात्मक कहानी है, जो दर्शकों को रुलाने और उनकी आत्मा को छूने का वादा करती है। फिल्म में यश कुमार के साथ शिविका दीवान, गरिमा दीक्षित, शिवम तिवारी, संजीव मिश्रा, शाहिद संस, और राधे मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं।
इन तीनों फिल्मों का निर्माण यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा ने किया है। निर्देशन की कमान रुस्तम अली चिश्ती ने संभाली है, जबकि कैमरे के पीछे जहांगीर सैयद ने शानदार काम किया है। उत्तर प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन पर चल रही इन फिल्मों की शूटिंग पूरी होने के बाद जल्द ही रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी।
यश कुमार और उनकी टीम के मुताबिक, ये फिल्में न केवल भोजपुरी सिनेमा के स्तर को ऊंचा करेंगी, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी खास जगह बनाएंगी। फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच इन प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साह चरम पर है।
Also Read : Aurangabad Police को एक बार फिर मिली बड़ी सफलता
2 thoughts on “Yash Kumar एंटरटेनमेंट के बैनर तले तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग जोर-शोर से”