Darbhanga News: राजकीय महारानी रामेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर दरभंगा ने सोमवार को अपने 50वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कामेश्वर नगर स्थित चिकित्सालय परिसर में दीप प्रज्वलित करके हुआ।
कार्यक्रम का उद्धाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरानगी ,सांसद गोपाल जी ठाकुर, दरभगा पूर्व प्राचार्य डा0 मधुसूदन द्विवेदी, पूर्व प्राचार्य डा0 राजेश्वर दूबे एवं प्राचार्य प्रो0 (डा0) सी0 बी0 सिंह के द्वारा दीप-प्रज्वलन किया गया।
इस दौरान मंत्री संजय सरावगी जी ने कॉलेज के विकास और मिथिला मे आयुर्वेद के उत्थान के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही गोपाल जी ठाकुर ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आयुर्वेद क्षेत्र में किए गए प्रयासों की चर्चा करते हुए संस्थान के पूर्ण निर्माण हेतु अपने प्रयासों को रेखांकित किया।
Also read: Darbhanga News: तेजस्वी यादव पर मानहानि का केस करेंगे मंत्री जीवेश कुमार
स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें निःशुल्क चिकित्सा शिविर, औषधीय पौधों की प्रदर्शनी, पूर्व छात्र मिलन समारोह और संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे।
इस अवसर पर विभिन्न दवा कंपनियों के स्टॉल भी लगाए गए। खासकर के ओषिधी के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने वाले अल्टिस लाइफ कंपनी के कर्मचारी पवन ठाकुर ने बताया कि लिवर, शुगर और पाइलस सहित कई तरह की बिमारियों में औषधियों के उपयोग की जानकारी दी।