Giridih News : गिरिडीह जिले के कस्तूरबा गांधी विद्यालय (Kasturba Girls School) में वार्डन द्वारा छात्राओं की पिटाई की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उधर, गिरिडीह जिले के धनवार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डेन रंजीता कुमारी ने 12वीं की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। छात्राओं के लिए आयोजित समारोह में पूर्व वार्डेन निवेदिता कुमारी भी शामिल हुईं।और उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के दिल में जगह बनाने का मौका बहुत कम मिलता है और ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब एक वार्डन ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इस दौरान स्कूल से बाहर आ रही 12वीं की छात्राएं वार्डन रंजीता कुमारी से गले लगकर रोने लगीं। इस भावुक क्षण में कई शिक्षकों की आंखों में आंसू आ गए।इधर, वार्डन रंजीता ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने विद्यार्थियों को विद्यार्थी नहीं बल्कि मित्र माना है। वार्डन रंजीता ने विद्यार्थियों से कहा कि वे विद्यालय को अलविदा कह रही हैं। उन्हें अपने सफल जीवन को अलविदा नहीं कहना है।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
बल्कि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत पर ध्यान देना होगा।विदाई समारोह में प्रेमलता कुमारी, सरिता कुमारी, दीप्ति कुमारी, हेमंती कुमारी, अनु वर्मा समेत कई शिक्षिकाएं शामिल हुईं।





















