Darbhanga News: शहीद सूरज नारायण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा के नेहरू स्टेडियम पहुंचे, जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक और सांसद भी मौजूद रहे. अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने पांच मांगों में से एक शहीद सूरज नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापित करने और चौक का नाम उनके नाम पर रखने की मांग मान ली.
इस मांग को स्वीकार करने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से सबसे पहले दरभंगा के डीएम को खोजा और कहा, ‘बेचारे डीएम साहब, सीएम की बात सुनकर मंच के पीछे से भागे और सीएम के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने भाषण के दौरान बड़े ही अजीब अंदाज में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को अपनी कुर्सी से उठने को कहा, तो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मुस्कुराते हुए अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो गये.
बिहार के दरभंगा डीएम और डिप्टी सीएम को लेकर सीएम ने जो बातें कहीं उससे सभा में मौजूद लोग खूब हंसे और लोगों ने इसका खूब लुत्फ भी उठाया.