Bokaro News: सेक्टर 12 ई क्वार्टर नंबर 1265 का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. मकान मालिक बीएसएल कर्मी सुजीत कुमार अपने पूरे परिवार के साथ बोकारो से बाहर गये हैं, जबकि उनके साथ रहने वाले भाई-बहन धनबाद गये हैं. इसी बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. बुधवार की रात पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद बालीडीह में रहने वाले गृहस्वामी के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे. स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
सूचना के आधार पर सेक्टर 12 थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घर के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त है। चोरों ने अलमारी व लॉकर का ताला तोड़ कर सारे आभूषण उड़ा लिये. पुलिस मामले की जांच कर रही है।गृहस्वामी के लौटने पर चोरी के आंकड़ों का आकलन किया जाएगा।
Also Read: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में फिर हुई पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़