Pawan Singh House: बिहार के आरा में चोरों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इस बार चोरों ने भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के घर को निशाना बनाया है. पवन सिंह के दूसरे घर में चोरों ने रात के अंधेरे में खिड़की खोलकर 15 लाख रुपये के आभूषण उड़ा लिये. इस मामले को लेकर पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिक शिकायत दर्ज करायी है. इस घर में पवन सिंह के सास-ससुर रहते थे. इन दोनों के अलावा इस घर में कोई नहीं था. यह घटना रात के अंधेरे में हुई. उस दौरान वे दोनों दूसरे कमरे में सो रहे थे. तभी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया.
दरअसल, पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा वार्ड नंबर 5 स्थित पवन सिंह के दूसरे मकान का है. जहां 23 जून की रात चोरों ने खिड़की खोलकर 15 लाख रुपये के आभूषण, 30 राइफल की गोलियां और 15 हजार नकद चुरा लिये. इस मामले को लेकर पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह ने बताया कि इस घर में पवन सिंह के सास-ससुर रहते हैं. इन दोनों के अलावा वहां कोई नहीं रहता था. सुबह मुझे खबर मिली कि दरवाजा अंदर से बंद है तो मैं सुबह आया. तब पता चला कि चोरों ने पेचकस की मदद से अंदर से खिड़की खोली और अंदर रखे आभूषण, राइफल की गोलियां और नकदी ले गए।
Also Read: Nalanda News: सिगरेट खरीदने को लेकर दुकानदार से कहा सुनी, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग
उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि चोरों ने राइफल को नष्ट नहीं किया. हालांकि इस मामले में रानू सिंह द्वारा भोजपुर एसपी को जानकारी दे दी गयी है. साथ ही नगर थाने में प्राथमिक शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसके बाद पुलिस पवन सिंह के घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. एफएसएल टीम भी पहुंचने वाली है. रानू सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी पवन सिंह को भी दे दी गई है. उन्होंने एसपी से बात की है.
पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह की मां कलावती देवी और उनके पति सुनील कुमार सिंह वहीं रहते थे. दोनों दूसरे कमरे में सो रहे थे. तभी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं इसी घर में पवन सिंह का स्टूडियो भी है। लेकिन चोर वहां तक नहीं पहुंचे। नीचे से ही सारी चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। वहीं पवन सिंह की सास कलावती देवी ने बताया कि दो कंगन, लक्ष्मी चैन, एक नवाबी चैन, एक मंगलसूत्र, दो सिकड़ी, दो अंगूठी, चार जोड़ा छागल मिलाकर करीब 15 लाख की चोरी की गई है।
Also Read: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति, मंच से की बिहार की तारीफ
सुबह जब दरवाजा खोला तो दरवाजा नहीं खुल रहा था. जिसके बाद मैंने अपने पति से कहा कि वह जाकर देखें कि सड़क पर क्या हुआ है. तब जाकर पता चला कि चोरों ने खिड़की खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद मैंने पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह को फोन किया और उन्हें पूरी घटना बताई.