Darbhanga News: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जारी है. पटना में राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय के बाहर तेजस्वी यादव के पोस्टर लगाए गए. जिस पर तेजस्वी को ‘बिहार का हीरो’ बताया गया. इसे लेकर बिहार बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने तंज कसते हुए तेजस्वी पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि बिहार का जननेता एक ही है. भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर। अगर कोई इसकी नकल करने की कोशिश करेगा तो जनता उसे स्वीकार नहीं करेगी. ऐसा कहने से कोई हीरो नहीं बन जाता. यह काम करने से होता है. अभी एनडीए के नेतृत्व में नायकत्व चल रहा है. हमारे आदर्श देश के जननायक कर्पूरी ठाकुर हैं।
Also Read: Chhath Puja 2025: लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा 2025 आज से विधिवत शुरू











