Nawada News : नवादा शहर के सोनार पट्टी (Sonar Patti) मुहल्ले में बारातियों के साथ जमकर मारपीट की गई जिसमें दो युवक बुरी तरह से जख़्मी हो गए। बाराती में महिलाओं एवं युवतियों के साथ भी मारपीट की गई और अभद्र ब्यवहार किये गए।मारपीट के दौरान बदमाश युवकों ने दूल्हे के वाहन को भी छतिग्रस्त कर दिया।
जख़्मी बारातियों ने बताया कि शहर के गढ़ पर मुहल्ले से बारात मिर्जापुर स्थित माहुरी धर्मशाला जा रही थी।इसी दौरान सोनार पट्टी मुहल्ले (Sonar Patti) में अचानक 15 से 20 की संख्या में युवक अचानक आ गए और बारात में शामिल रहे सभी लोगों के साथ लाठी डंडे के साथ मारपीट करने लगे।यहां तक महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई।मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए।
तत्काल लोगों ने डायल 112 और नगर थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी और जख़्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वही घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नही चल सका है।जबकि बारात में शामिल लोगों ने कई लोगों की पहचान भी की है और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है।फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Also Read : ”शेरदिल Soren बरकरार आसामी,गुजराती,भोपाली फरार”