Students Protest jssc office : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित सीजीएल परीक्षा का विरोध लगातार बढ़ते जा रही है। इस परीक्षा के सीबीआई जांच कर रद्द का मांग जोर पकड़नते जा रहा है। आज JLKM केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सह छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने सामूहिक मीडिया कॉन्फ्रेंसिंग में आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा कि 16 दिसंबर (सोमवार) को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का घेराव किया जाएगा।
कल रविवार को संपूर्ण राज्य से छात्र एवं अभिभावक राजधानी रांची प्रवेश करेंगे। ठंड में सभी छात्र अपने सुविधानुसार रात्रि पड़ाव करेंगे एवं पुनः सोमवार को अनुशासित तरीके से अपने मांगो को लेकर जेएसएससी कार्यालय (jssc office) का घेराव किया जाएगा, सोमवार को एक तरफ आयोग द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तो वहीं दूसरी तरफ कार्यालय महाघेराव में जुटेंगे हजारों छात्र। रांची के आज मीडिया कॉन्फ्रेंसिंग में अरशद अली, परशुराम मानकी,विमल कुमार,चंदन, विक्की एवं विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र नेता मौजूद रहे।
मौके डिप्टी एसपी रांची अपने प्रशासन दल बल के साथ पहुंचे लेकिन भारी समर्थकों के बीच से देवेंद्र नाथ महतो मीडिया वार्ता के बाद आनंन-फानन तेजी से चेहरे पर गमछा बांधकर बाइक से सवार निकल पड़े। बताते चलें की आज आयोग के सचिव ने भी आज शनिवार को अपने पक्षो को रखा। चयनित अभ्यर्थियों का 16 से 20 दिसंबर तक प्रमाण पत्र की जांच होगी। आयोग कार्यालय के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 के साथ निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है।
Also Read : पटना थप्पड़ बाज जिला अधिकारी को बरखास्त करो – Samastipur NSUI